मंज़िल को पाने की इच्छा ज़रूरी है,
मस्ती के साथ में शिक्षा ज़रूरी है|
अगले पड़ाव के लिए तैयार हैं कितना?
इसीलिए समय-समय पर परीक्षा ज़रूरी है||
कोई 'पीछे देखो छिपकली...' कह कर डराता है,
कोई Surprise Party का बहाना बनाता है|
एक Fool दूसरे Fool को, Fool करने के लिए,
इससे भी Fool कोई Idea अपनाता है||
*****************
Fool तो वो है, जो Fool होकर फूल जाता है,
उसे कदम-कदम पर Fool बनाया गया, यही भूल जाता है|
इसलिए मित्र, १ अप्रैल Fool-फूल के बीच मत बेकार करो,
कुछ ऐसा करो फूल सा खिले हर कोई, अपने सपने साकार करो||