हिंदी दिवस की एक झलक...
अंग्रेजी माध्यम एक विद्यालय
की देखो ये अद् भुत सीख,
प्रवेशद्वार पर लगा था पोस्टर,
लिखा था 'Celebrating Hindi Week'!
साल के पूरे ३६५ दिनों में, मातृभाषा के लिए सिर्फ १ दिन?
मातृभाषा के लिए सप्ताह और दिवस,
अंग्रेजी युग नें कर लिया पीढियों को वश|
अपने ही घर का रास्ता जो भूल चुके हैं,
मंगल पर जीवन ढूँढने की कर रहे बहस||
'शब्द-शब्द दर्पण है, मीठे-मीठे हैं बोल...' मुझे गर्व है की मैं उस प्रान्त से हूँ, जहाँ हिंदी पढ़ी, समझी और बोली जाती है| माँ सरस्वती के आशीष से आज अपनी भाषा के प्रचार और प्रसार हेतु कार्य कर रहा हूँ| इस भाषा को अपनी रचनाओं के माध्यम से भावी पीढ़ियों तक पहुँचना चाहता हूँ| इस सफर में मेरे साथ जुड़ने के लिए शुक्रिया|
गलियों में, शहरों में, विदेशों तक मिल जायेंगे,
फूल उनके खिल रहे, सारा जग महकाएँगे|
ज्ञान की धारा से सींचा, जिसने क्यारी-क्यारी को,
'इश्वर' को ही भूल गए, फिर क्या 'मानस' रह पायेंगे||
जिन्होंने 'मानस' को 'मानस' बनाया, ऐसे तमाम शिक्षकों को नमन! 'शिक्षक दिवस' की शुभकामनाएं|
Also Read: 'भारत में शिक्षकों का सम्मान होता है'